प्रकृति के सफ़ाईकर्मी संकट में.. दो गीत!

“प्रकृति के सफ़ाई कर्मी संकट में”

पर्यावरण संरक्षण को समर्पित “प्रकृति दर्शन पत्रिका” का हर अंक अपने आप में विशेष होता है, उसी क्रम में दिसंबर माह का अंक तो विशेष में भी विशेष है  ‘गिद्ध बचाओ प्रकृति बचाओ’ विषय पर केंद्रित यह अंक पठनीय और संजोने वाला है। विषयानुसार इस अंक में मेरे भी दो गीत प्रकाशित हैं।