बाल रचना- गिरी बरफ़ है (चौपाई छंद)

 


देखो चमके दूर शिखर। 

गिरी बरफ़ है भर-भर-भर॥

बढ़ी पहाड़ों पर है सर्दी।

सेना पहने मोटी वर्दी॥


सरहद-सरहद घूम रही है।

माँ धरती को चूम रही है॥

भेड़ ओढ़कर कंबल बैठी।

बकरी घूमे ऐंठी-ऐंठी॥


याक मलंग जा रहा ऊपर।

बरफ़ चूमती है उसके खुर॥

मैदानों में मेरा घर है।

चलती सुर्रा हवा इधर है॥


टोपी मोज़ा पहने स्वेटर।

काँप रहा पूरा घर थर-थर॥

कट-कट-कट-कट दाँत कर रहे।

जब भी हम घर से निकल रहे॥


हवा शूल बन जड़ा रही है।

कँपना पल-पल बढ़ा रही है॥

करना क्या है सोच रहे हम?

आता कोहरा देख रहे हम॥


ऐसे में बस दिखे रज़ाई।

मम्मी ने आवाज़ लगाई॥

अंदर आओ आग जली है।

खाते हम सब मूँगफली हैं॥


जिज्ञासा सिंह


ज्योति की स्थापना में

 अनुभूति पत्रिका में प्रकाशित गीत

ज्योति की स्थापना में 


प्रज्ज्वलित हों उत्सवित हों

रश्मियाँ संसार की।

भूलना न मन कभी,

अभिकल्पना आधार की॥

निष्कलुष होकर हृदय

निज का लगाना प्रार्थना में।

ज्योति की अभ्यर्थना में॥ 


बच गए गर डूबने से,

मध्य सागर में खड़े।

तारिकाएँ तोड़ लीं जो,

आसमाँ से, बिन उड़े॥

समर्पण-सदभाव-श्रद्धा,

डूब जाना भावना में।

ज्योति की अभ्यर्चना में॥


ज्योति में है रम्यता,

चैतन्यता अभिसार दे।

हो प्रवाहित हृदय में,

धारा दे पारावार दे॥ 

आत्म जागृत, प्राण पोषित,

लीनता दे साधना में।

ज्योति की आराधना में॥


जिज्ञासा सिंह