नैया कैसे पार लगेगी

सेतुबंध बनने की अब तुम सोचो
नौका कैसे पार लगेगी
टूटा पुल है।
जाना है उस पार, नदी में बाढ़ भरी
घाटों का व्यापार 
भरा दलदल है ॥

चप्पू कुंदन की कीलों से ठुककर गढ़ा हुआ
हत्थे पर चांदी का पत्तल चढ़ा हुआ
पकड़ बड़ी मजबूत किए बैठा नाविक
चहुँ ओर निहारे दरिया ही अभिशाप,
बढ़ रहा जल है ॥

पोर-पोर है भरा हुआ जैसे तारों से अंबर
बंद कर रहा छेद आज रांगे को भरकर
रांगा छेद, छेद रांगे को रंज पाएगा
छेद-छेद जब भरी हुई है गाद 
कील में छल है ॥

गंध फैलती गई हुआ जल खारा कड़ुआ
भरा अश्रु आँखों में दिखता धुआँ धुआँ 
ठूंठ बबूल समुख बैठा है हलधर देखो
ताक रहा अंबर की रेखा-रेखा
बदरी की हलचल है ॥

**जिज्ञासा सिंह**

14 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी इस प्रविष्टि के लिंक की चर्चा कल शनिवार (18-06-2022) को चर्चा मंच     "अमलतास के झूमर"  (चर्चा अंक 4464)     पर भी होगी!
    --
    सूचना देने का उद्देश्य यह है कि आप उपरोक्त लिंक पर पधार कर चर्चा मंच के अंक का अवलोकन करे और अपनी मूल्यवान प्रतिक्रिया से अवगत करायें।
    -- 
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'    

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत बहुत आभार आदरणीय शास्त्री जी ।चर्चा मंच में रचना शामिल करने के लिए आपका हार्दिक आभार और अभिनंदन। मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।

      हटाएं
  2. चिंतन मनन करती गहन रचना । बदल बरसने की आस में आँखें भी पथरा जाती हैं ।।

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत आभार आदरणीय दीदी। आपकी प्रशंसा आह्लादित करती है.. स्नेहकांक्षी..जिज्ञासा👏💐

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत ही गहन दर्शन।
    सुंदर चिंतन परक रचना अद्भुत संयोजन।
    मोह लिया रचना ने।
    अहा!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपकी प्रशंसा रचना को सार्थक बनाती है । ऐसी प्रतिक्रियाएं हर रचनाकर का मनोबल बढ़ाती हैं। सादर नमन आपको ।

      हटाएं
  5. हर साल का यही दुखड़ा ! कहीं बाढ़ तो कहीं सूखा !

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी,सही कहा आपने। रचना के संदर्भ तक पहुंचने के लिए आपका हार्दिक शुक्रिया ।

      हटाएं
  6. नौका कैसे पार लगेगी
    टूटा पुल है।
    जाना है उस पार, नदी में बाढ़ भरी
    घाटों का व्यापार
    भरा दलदल है ॥

    मार्मिक रचना !

    जवाब देंहटाएं
  7. Nice blog. Am very much intrested in astrology and I am a regular visitor of good blogs on astrologer. I've added your site to my regular checklist and I visit your site daily.I also visit sites like best astrologer in hyderabad which are very informative like yours. Thanks for sharing this post.

    जवाब देंहटाएं