दो बाल कविताएँ

 


बाल दिवस

”””””””””””””

१४ नवम्बर को आता है बाल दिवस ।

नन्हें और मुन्नों को भाता है बाल दिवस ॥


चाचा नेहरू का प्यारा जनमदिन,

बच्चों की महिमा बताता है बाल दिवस ॥


तरह-तरह की ख़ुशियाँ है देता,

देश प्रेम करना सिखाता है बाल दिवस ॥


खूब पढ़ें हम आगे बढ़ें हम,

ज़िम्मेदार हमको बनाता है बाल दिवस ॥


दीन-हीन बच्चों का शोषण न करना,

जीवन मूल्य समझाता है बाल दिवस ॥


ये दिन बस बच्चे का दिन है,

माता-पिता को बताता है बाल दिवस ॥


(२)सत्य बोलना प्यारे

”””””””””””””””””””

सत्य निष्ठ बनना

प्रश्नों से बच जाओगे ।

सच के राजा 

हरिश्चन्द भी कहलाओगे ॥


पकड़ नहीं पाएगा 

तुमको कहीं कोई ।

जो भी होगी बतला 

देना बात सोई ॥

झूठ सही बतलाना

बिलकुल टेढ़ी खीर

पकड़ गए तो आँखों

से गिर ही जाओगे ॥


एक झूठ को सौ-सौ 

दफ़ा बनाना होगा ।

अपनी ग़ैरत पाँव तले 

कुचलाना होगा ॥

झूठ सदा अपनों का

दुश्मन बहुत बड़ा

झूठ बोलकर वैरी

सदा बढ़ाओगे ॥


कभी-कभी कुछ लोग

झूठ से हैं बच जाते ।

पर एक दिन तो हैं

पकड़े ही जाते ॥

अतः झूठ को त्याग

बनो स्पष्ट दुलारे

वरना एक दिन जाल में 

अपने फँस जाओगे ॥


**जिज्ञासा सिंह**

12 टिप्‍पणियां:

  1. सादर नमस्कार ,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (15-11-22} को "भारतीय अनुभूति का प्राणतत्त्व -- प्राणवायु"(चर्चा अंक 4612) पर भी होगी। आप भी सादर आमंत्रित है,आपकी उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ायेगी।
    ------------
    कामिनी सिन्हा

    जवाब देंहटाएं
  2. जिज्ञासा सिंह14 नवंबर 2022 को 11:39 pm बजे

    बहुत-बहुत आभार सखी कामिनी जी !

    जवाब देंहटाएं
  3. बाल दिवस पर दोनों कविताएं सुंदर, सार्थक भाव प्रवण।

    जवाब देंहटाएं
  4. सुंदर व प्रेरक बाल कविताएँ।

    जवाब देंहटाएं
  5. बालमन के साथ साथ सभी को प्रेरित करतीं सुंदर रचनायें

    जवाब देंहटाएं
  6. आपकी ये दोनों कविताएं बहुत अच्छी हैं।

    जवाब देंहटाएं
  7. जिज्ञासा, अच्छे बालगीत हैं.
    वैसे बालदिवस पर बच्चों को उपदेश तो बहुत दिए जाते हैं, कभी उन्हें इस मौक़े पर खुल कर मस्ती भी करने दो.

    जवाब देंहटाएं
  8. अच्छी जानकारी !! आपकी अगली पोस्ट का इंतजार नहीं कर सकता!
    greetings from malaysia
    let's be friend

    जवाब देंहटाएं