क्या नया साल है ?

 


हर तरफ़ है ख़ुशी, क्या नया साल है ?

झूमती ज़िंदगी, क्या नया साल है ?


लोग हैं आ रहे, लोग हैं जा रहे,

धूम है हर गली, क्या नया साल है ?


प्रीत के गीत गाएँगे, झूमेंगे मिल,

कह रही दोस्ती, क्या नया साल है ?


रात में जो थी, कोहरे की चादर बिछी,

नव किरन झाँकती, क्या नया साल है ?


जिनका फुटपाथ पे, आशियाना सजा,

मुनिया पढ़ती दिखी, क्या नया साल है ?


झुग्गियों में भी कुछ, झालरें लग रहीं,

आ रही रोशनी, क्या नया साल है ?


प्रेम-सौहार्द से एक नौका सजी,

देश में बह रही, क्या नया साल है ?


**जिज्ञासा सिंह**

सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई💐💐

30 टिप्‍पणियां:

  1. नव-वर्ष की सौगात ले कर आ गयी,
    हमको जिज्ञासा की कविता भा गयी !
    आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाइयाँ !

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपकी सुंदर सकारात्मक प्रतिक्रिया के लिए आपका आभार।

      हटाएं
  2. उत्तर
    1. बहुत ही सुन्दर रचना सखी नववर्ष आपके और आपके परिवार के लिए मंगलमय हो। हार्दिक शुभकामनाएं
      https://experienceofindianlife.blogspot.com/2022/12/blog-post_31.html?m=1

      हटाएं
  3. आपकी लिखी रचना सोमवार 2 जनवरी 2023 को
    पांच लिंकों का आनंद पर... साझा की गई है
    आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    सादर
    धन्यवाद।

    संगीता स्वरूप

    जवाब देंहटाएं
  4. जब झुग्गियों में भी सज रही हों झालरें
    फुटपाथ पर मुनिया भी पा रही हो शिक्षा
    सौहार्द प्रेम की नाव भी सजी हो सामने
    तो निश्चय ही नया साल है ।।

    जवाब देंहटाएं
  5. आपकी विशेष प्रतिक्रिया मेरा नया साल बना गई.. आपको मेरा सादर अभिवादन दीदी ! नये साल पर नमन करती हूँ !

    जवाब देंहटाएं
  6. नववर्ष मंगलमय हो सभी के लिए सपरिवार | सुंदर रचना|

    जवाब देंहटाएं
  7. सुंदर कविता। नववर्ष मंगलमय हो !

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपका हार्दिक आभार नितीश जी।
      नव वर्ष की मंगलकामनाएं और बधाई!

      हटाएं
  8. वाह!जिज्ञासा सखी ,बहुत खूबसूरत सृजन। नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपका हार्दिक आभार शुभा जी।
      नव वर्ष की मंगलकामनाएं और बधाई!

      हटाएं
  9. वाह, नये साल का सच्चा उत्सव मनाती सुन्दर कविता.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपका हार्दिक आभार दीदी।
      नव वर्ष की मंगलकामनाएं और बधाई!

      हटाएं
  10. रंग,उमंग,तरंग उत्साह बेमिसाल है
    खुश हुए सभी दिलों का एक हाल है
    बदल रही तारीख़े उम्मीद लिए एक नयी
    कुछ नहीं है और, हाँ यही नया साल है..।
    -----
    बहुत सुंदर रचना जिज्ञासा जी।
    नववर्ष मंगलमय हो।
    सस्नेह।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. मनोबल बढ़ाती सुंदर प्रतिक्रिया के लिए आपका हार्दिक आभार श्वेता जी।
      नव वर्ष की मंगलकामनाएं और बधाई💐💐

      हटाएं
  11. जिनका फुटपाथ पे, आशियाना सजा,

    मुनिया पढ़ती दिखी, क्या नया साल है ?
    चलो सज गया आशियाना चाहे फुटपाथ पे ही सही
    मुनिया पढती दिखी तो वाकई नया साल है ।
    बहुत सुंदर सृजन ।
    नववर्ष की अनंत शुभकामनाएं आपको एवं समस्त परिवार जनों को ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. मनोबल बढ़ाती सुंदर प्रतिक्रिया के लिए आपका हार्दिक आभार सुधा जी।
      नव वर्ष की मंगलकामनाएं और बधाई💐💐

      हटाएं
  12. उत्तर
    1. हार्दिक आभार आपका ।
      नव वर्ष की मंगलकामनाएं और बधाई💐💐

      हटाएं
  13. झुग्गियों में भी कुछ, झालरें लग रहीं,

    आ रही रोशनी, क्या नया साल है ?

    हां एक दिन के लिए ही सही मुनिया की झालरें देख ये तो लगेगा ही कि नया साल है। आपको भी नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं जिज्ञासा जी 🙏

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. मनोबल बढ़ाती सुंदर प्रतिक्रिया के लिए आपका हार्दिक आभार कामिनी जी।
      नव वर्ष की मंगलकामनाएं और बधाई💐💐

      हटाएं
  14. एक ही नज़र के दो पहलू! या यूँ कहें कि एक साल बीत गया या फिर झूम कर आगत का स्वागत करें।नया साल नयी आशाओं और कामनाओं के साथ आता है यही दर्शाती है प्रस्तुत रचना प्रिय जिज्ञासा।नववर्ष आपके लिये शुभ हो, मंगलमय हो यही कामना है 🙏🙏🌹🌹🌺🌺

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हमेशा की तरह मनोबल बढ़ाती इस सुंदर प्रतिक्रिया के लिए आपका हार्दिक आभार प्रिय सखी।
      नव वर्ष की मंगलकामनाएं और बधाई💐💐

      हटाएं
  15. नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ... जिज्ञासा जी शानदार रचा आपने

    जवाब देंहटाएं
  16. मनोबल बढ़ाती सुंदर प्रतिक्रिया के लिए आपका हार्दिक आभार अलकनंदा जी।
    नव वर्ष की मंगलकामनाएं और बधाई💐💐

    जवाब देंहटाएं