मौन का मर्म



अश्रुओं से भर गए थे चक्षु मेरे
कंठ भी रूंधने लगे थे वेदना में
श्वास भी अधरों से मिल के लौट ली
होंठ भी हिलने लगे संवेदना में

छोड़ कर मुझको गए इस हाल में जो
वो अमानुष भद्र आखिर कौन थे
चूड़ियों के घाव सब कुछ कह रहे
पर जिह्वा के शब्द अब भी मौन थे

उड़ रहे केशों का दारुण रुदन अब तो
नख से शिख तक है रहा दहला मुझे
वक्ष से उड़ते दुपट्टे का किनारा
पोंछ आंसू है रहा सहला मुझे

हवस के भूखे दरिंदे भेड़िए खुश थे
अपनी वासना की फतह पर
मै बड़ी लाचार बेसुध हूं पड़ी
मां धरा की गोद रूपी सतह पर

क्या कहूं ? सब कह रहे है अश्रु मेरे
पर उन्हें सुनता यहां पर कौन है
इस लिए मैं चुप हूं मेरी चेतना भी
प्रश्न के उत्तर में रहती मौन है

गर यही होता रहा इस भूमि पर
फिर न कोई मानवी बच पाएगी
इस जगत के सामने दुष्कर्म की
नित नई दस्तान लिक्खी जाएगी

   **जिज्ञासा सिंह**

21 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" ( 2008...आज सूर्य धनु राशि से मकर राशि में...) पर गुरुवार 14 जनवरी 2021 को साझा की गयी है.... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!



    जवाब देंहटाएं
  2. रविंद्र जी, नमस्कार ! मेरी रचना को"पांच लिंकों का आनन्द" में शामिल करने के लिए आपके स्नेह की आभारी हूँ..सादर नमन एवं हार्दिक शुभकामना सहित जिज्ञासा सिंह..

    जवाब देंहटाएं
  3. बेहतरीन रचना
    मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. अभिलाषा जी,बहुत बहुत धन्यवाद एवं मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई..

      हटाएं
  4. सुन्दर प्रस्तुति।
    मकर संक्रान्ति का हार्दिक शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय शास्त्री जी, नमस्कार..आपका हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई..

      हटाएं
  5. सच दारुण गाथा लिख दी आपने भयभीत करता सत्य ।
    बहुत सुंदर लेखन।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. ब्लॉग पर आपके स्नेह की आभारी हूँ..मकर संक्रांति की शुभकामनाएं एवं ढ़ेर सारी बधाईयाँ..

      हटाएं
  6. गर यही होता रहा इस भूमि पर
    फिर न कोई मानवी बच पाएगी
    इस जगत के सामने दुष्कर्म की
    नित नई दस्तान लिक्खी जाएगी
    कटु सच्चाई व्यक्त करती रचना।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपकी स्नेहसिक्त प्रतिक्रिया के लिए आपका हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ..मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई..

      हटाएं
  7. यह वेदना , दर्द और टीस...
    क्या कहें....
    पूरी पीढ़ी को ही नए पाठ पढ़ाने होंगे
    हमें बेटों में बेटियां पालनी होंगी


    सादर

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बिल्कुल सत्य कथन है आपका..स्नेह के लिए आभारी हूँ..मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ एवं बधाई..

      हटाएं
  8. सुंदर सृजन । कटु सत्य बयान करती रचना ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत बहुत धन्यवाद प्रिय शुभा जी, आपको सादर नमन.. मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें..

      हटाएं
  9. उत्तर
    1. ब्लॉग पर आपकी स्नेहपूर्ण प्रशंसा की आभारी हूँ..सादर नमन.. मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें..

      हटाएं
  10. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  11. एक दुष्कर्म पीड़िता की पीड़ा को शब्द देती रचना अपने आप में बहुत विशेष है जिज्ञासा जी | कितना कुछ सहती होगी एक नारी देह -- क्या कुछ नहींहोता होगा उसके साथ !! अवांछित दूषित स्पर्श और कुटिल पौरुष के विषाक्त अट्ठहास!देहा के साथ मन रौंदा जाता है एक लड़की का | उस पर मौन संताप , जिसे स्वर नहीं मिलते वो अनगिन दर्दीली दास्ताने अनकही ही रह जाती हैं | मन को झझकोरती रचना जो सोचने पर विवश जरती है |

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपकी व्याख्यात्मक प्रतिक्रिया हमेशा लेखन को सारगर्भित बना देती है..ब्लॉग पर आपके निरंतर मिल रहे स्नेह की हृदय से आभारी हूँ..मकर संक्रांति की शुभकामनाएं एवं बधाई सहित. जिज्ञासा सिंह..

      हटाएं
  12. अत्यंत सशक्त
    हृदयग्राही रचना

    जवाब देंहटाएं
  13. प्रिय वर्षा जी,आपका हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ..सादर नमन..

    जवाब देंहटाएं