शील सुशील मनोहर छवि
संग आजु चली सुकुमारि कली ।
उर प्रेम बसे, रहि रहि हुलसे,
मन मीत पिया की पियारि गली ।।
सुर ताल सजे संगीत बजे
रग रग हरसे मन गुंजन में
बिजुरी चमके अमरित बरसे
निशिगंध सरोरुह कुंजन में ।।
सजती गलियाँ, सजते द्वारा
फूलन की बंदनवार चली
डोली पहुँची प्रिय मन आँगन
पग पायल झन झनकार चली।।
है नेह संजोये भर अँजुरी
शशि धवल निहारे अम्बर में
सौभाग्य अटल अनुराग गुँथे
हित प्रेम सजाए निज उर में
रविकिरन सजा निज माँग भरी
कजरा चुड़ियाँ गोदनार चली
भर कलश मयंक के द्वार खड़ी
अविरल बह गंग की धार चली ॥
**जिज्ञासा सिंह**
वाह जिज्ञासा, गीत-संगीत की तो तुमने गंगा ही बहा दी !
जवाब देंहटाएंइस गीत को मैं तुम्हारी सर्वश्रेष्ठ रचनाओं में सम्मिलित करना चाहूँगा.
जी, बहुत बहुत आभार।
हटाएंआप शिक्षाविद् है, आपकी लेखनी से निकली ये प्रतिक्रिया मेरी धरोहर रहेगी । आपको सादर अभिवादन।
वाह ! प्रीत और श्रंगार की सुंदर छटा !!
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत आभार आदरणीय दीदी।
हटाएंबहुत सुंदर प्रेमाभिव्यक्ति।
जवाब देंहटाएंबहुत आभार आपका ज्योति जी ।
हटाएंजी नमस्ते,
जवाब देंहटाएंआपकी लिखी रचना शुक्रवार १४ अक्टूबर २०२२ के लिए साझा की गयी है
पांच लिंकों का आनंद पर...
आप भी सादर आमंत्रित हैं।
सादर
धन्यवाद।
पांच लिंकों में रचना का चयन हमेशा खुशी दे जाता है । आभार सखी ।
हटाएंनमस्ते,
जवाब देंहटाएंआपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा शुक्रवार 14 अक्टूबर 2022 को 'मंज़र वही पर रौनक़े-महफ़िल नहीं है' (चर्चा अंक 4581 ) पर भी होगी। आप भी सादर आमंत्रित है। 12:01 AM के बाद आपकी प्रस्तुति ब्लॉग 'चर्चामंच' पर उपलब्ध होगी।
बहुत सुन्दर प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंबहुत आभार आपका।
हटाएंलाज़बाब प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर भावों से सुसज्जित रचना । आनंद आ गया ।
जवाब देंहटाएंआपका आनंद लिखना मुझे आनंद दे गया । आभार दीदी ।
हटाएंवाह!!!
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुन्दर मनमोहक
लाजवाब सृजन।
बहुत बहुत आभार आपका सुधा जी ।
हटाएंअति सुन्दर। शब्दो का चयन अति उत्तम है!
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत आभार आपका।
हटाएंबहुत सुंदर।
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत आभार अनीता जी ।
जवाब देंहटाएंप्रिय जिज्ञासा जी,शीर्षक जितना प्यारा है उतनी ही समग्र रचना मनमोहक है।इतनी मनोहर छवि को निहार शशि धवल भी भौचक सा ना हो तो क्या करे? सुकोमल भावों से सजी रचना के लिए बधाई और शुभकामनाएं प्रिये।
जवाब देंहटाएंसुन्दर शब्दो का समावेश ...बेहतरीन अभिव्यक्ति ।
जवाब देंहटाएंअद्भुत!!!🌹🌹🌹
जवाब देंहटाएंबाल गीत लिखना, कठिन काम है। आपने सुंदर शब्दों में लिखा।
जवाब देंहटाएं